ज़रा सी थी अनबन वक़्त से मेरी
वो मेरे आगे आगे ही चला हरदम
बड़ी देर तक चला, बड़ी दूर चला
बमुश्किल मैं तुमसे दूर हो सका

ऐसी भी कमी लोगों की नहीं
बात चले कहीं से रुके तुम पे

ऐसी भी कमी लोगों की नहीं
बात जो आकर आप पे रुके
ज़रा सी थी अनबन वक़्त से मेरी
वो मेरे आगे आगे ही चला हरदम
बड़ी देर तक चला, बड़ी दूर चला
बमुश्किल मैं तुमसे दूर हो सका
ऐसी भी कमी लोगों की नहीं
बात चले कहीं से रुके तुम पे
ऐसी भी कमी लोगों की नहीं
बात जो आकर आप पे रुके
आखिर कितना वक़्त गवाता,
उलझन से कब तक मुह फिराता
चुनकर एक हज़ारों में,
मैंने कल एक कील खरीदी
“दो कौड़ी की कील है ये तो”
एक नज़र देख, दोस्त ने बोला
चाचा कितना ही चुन के लाये
एक साल न कपड़े टिक पाए
दशेहरा
रावण तो हर साल जलाते
अबके कुछ और जलाओ
दूजे धर्म के लोग जलाओ
नीच जाती के जन जलाओ
जिससे कोई बैर बचा हो
उसको चुनके आग लगाओ
बचे न कोई अलग हमसे
सबको एक सामान बनाओ
फर्क नही कर पाओगे,
तो नीति क्या बनाओगे?
भूस में आग लगाने को
चिंगारी कहाँ से लाओगे?
और जब सारे, एक से होंगे
फिर कैसे उत्पात मचेगा
भेद की आढ़ में सेंध लगे तो
खून खराबा रुक जायेगा?
चलो फिर हिसाब हो ही जाये
मुनासिब तारीख़ ढूँढ ली जाये
जो कहर हमपे बरपा है, वापस दे दो
ज़ुल्म जो धाएं हैं, उनका सौदा होगा
तारीफें अपनी, चुन चुन के लौटा दो
जो कोई छूटी, उसपे ब्याज लगेगा
निकाल के फ़ोन से, तस्वीरें दे देंगे,
पर जो लम्हे भूले जाते नही
उनके बदले क्या लीजियेगा?
याद रखिये कि ये लड़ाई बेवजह है
वजह ढूँढने का दोनों को वक़्त नही
कई फितूर तुम्हारे, मेहफूस रखे हैं
शौक से मांग लो, मगर
किसी को देने में हड़बड़ी न करना
कोई और ढूँढना पड़ेगा तुम्हारे लिए
हम सा नही, हम से भी कहीं
एक तारीख़ उसके लिए भी ढूँढो
Powered by WordPress & Theme by Anders Norén